Mar 25, 2021

PUSTAK UPHAAR DIWAS 2020-21


केंद्रीय विद्यालय करीमगंज में पुस्तकोत्सव 2020-21 (पुस्तक उपहार दिवस)


"रहिमन पक्षी के पीये सर्वर घटे न नीर |

दान करे धन ना घटे जो सहाय रघुवीर ||”


पुस्तक दिवस:  हमारी सबसे अच्छी दोस्त हैं पुस्तकें, इसे उपहार में भी दें प्रदर्शनी में पुस्तकों को देखने कई विद्यार्थी पाठक पहुंचे हुए थे। कई लोगों ने लाइब्रेरी के संग्रह को देख कर सदस्यता लेने की भी रुचि दिखाई।


 BOOK GIFT DAY: Our Vidyalaya organized Pustakouphaar Diwas in which students shared old books to their friends. Reduce, Reuse  and Recycle - which will help in waste management and sustainable development.











पुस्तकें बचपन से अंतिम क्षण तक की हमसफर होती हैं| इसके साथ से ही लोग व्यवहारिक , अनुशासित , संवेदनशील , सहनशील , सज्जन बन जाते हैं। जीवन में उँचाईयाँ हासिल करने की जीवनसाथी होती हैं।
गरीबी में जन्मे बच्चों के लिए अंधकारमय जीवन से उजाले में ले जाने के लिए वरदान साबित होती हैं ।।




सभी बच्चें काफी उत्साहित नजर आए एवं कई बच्चें लाभान्वित हुए |

campaign “Donate Book Save Tree ".







1 comment:

  1. Wow......This is wow moment ....Nd librarian mam ko meri or se bahut sari subhkamnaye..Aise hi dil se kam krte rahe aap......Aapka student....

    ReplyDelete

OTHER ACTIVITIES

ONLINE CHILDREN LIBRARY

  Click on underlined terms 👇 International Digital Children's Library : It is free online library having books  in 59 languages from v...